बोर्ड ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन जनपद कार्यालय में राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस का किया गया आयोजन
फतेहपुर। बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के जनपद कार्यालय फतेहपुर में राष्ट्रीय डाक्टर्स डे बड़े ही शान्त एवं सौम्यता पूर्ण वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फतेहपुर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक स्टडी सेंटर के प्रभारी ई.एच.डाॅ. वकील अहमद ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीज़र मैटी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात एफ.एम.ई.एच. द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु मनीष कुमार सिंह ने प्रभारी अधिकारी को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रभारी अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की सेवाएं अनमोल होती हैं उनके अथक परिश्रम तथा निष्पक्ष सेवाओं को देखते हुए समाज तथा सामाजिक संस्थाओं ने यह विचार किया कि बिना दिन-रात की परवाह किए अपने सुख दुख को भूलकर सब की सेवा करने वाले चिकित्सकों को भी साल में एक पूरा दिन मिलना चाहिए। इन्हीं विचारों को अमली जामा पहनाते हुए एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता हैं हालांकि अन्य देशों में यह तिथियां अलग-अलग है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुलदीप, अनुज कुमार, बोध प्रकाश, पवन कुमार व सुनील कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहेl