शिक्षकों ने बीएसए ऑफिस का किया घेराव, पैदल मार्च कर पहुँचे कलक्ट्रेट, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
मांगे न मानने पर 23 जुलाई को वृहद धरना प्रदर्शन का ऐलान
शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज
फतेहपुर। जिले में अपनों मांगों व ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर आन्दोनरत शिक्षकों ने सोमवार को शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बेसिक शिक्षा कार्यालय का घेराव किया। वहां से पैदल मार्च कर कलक्ट्रेट में शिक्षक एकता की हुंकार भरते हुए मांग न होने पर आगामी 23 जुलाई को वृहद धरना प्रदर्शन का ऐलान किया।
आज अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने कहा जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार रहेगा। शिक्षक विरोधी प्रदेश सरकार की नीतियों से आक्रोशित शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज फिर कलक्ट्रेट में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों के पक्ष में आवाज बुलंद की।