बाइकों की भिड़ंत में दो युवक गंभीर घायल
बाइकों की भिड़ंत में दो युवक गंभीर घायल

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गांव के समीप रविवार की रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ठिठौरा गांव निवासी राम किशोर का 29 वर्षीय पुत्र मंटू बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गांव के समीप पहुंचा तभी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सौंरा गांव निवासी श्रीपाल का 35 वर्षीय पुत्र हेमराज बाइक पर सवार होकर आ गया। जिससे दोनों बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
डीसीएम की चपेट में आकर पिता की मौत, पुत्र गंभीर
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा मोड़ पर रविवार की देर रात डीसीएम ने बाइक सवार पिता पुत्र को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित करते हुए पुत्र को रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के पाइंसा थाना क्षेत्र के मीरापुर अफजल गांव निवासी केशव प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र मान सिंह अपने 22 वर्षीय पुत्र राजू यादव के साथ बाइक पर सवार होकर थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे आ रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे की मोड पर पहुंचा तभी डीसीएम ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित करते हुए पुत्र की हालत गंभीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव की मोड़ के समीप दो बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए घायलो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के औरा गांव निवासी सज्जन कुमार का 30 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आया था। जब वह वापस घर लौट रहा था तभी थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव की मोड़ के समीप दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से पवन कुमार को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार अपना इलाज कराने कहीं और चला गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर पवन कुमार का इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
दूध के वाहन ने महिला को मारी टक्कर
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के बुधरा मऊ गांव में महिला अपने घर से पानी भरने जा रही थी। तभी दूध की गाड़ी ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हो गई घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बुधरामऊ गांव निवासी बुद्धू की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी घर से पानी भरने जा रही थी। तभी उसको दूध की गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सुनीता देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
ई-रिक्शा पलटने से बालक सहित आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली पुलिया के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें रिक्से पर सवार बालक सहित आधा दर्जन सवार घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी जाबिर अपने 9 वर्षीय पुत्र फैजान को साथ लेकर ई-रिक्शे पर सवार होकर अंदौली मोहर्रम देखने जा रहा था। जब ई-रिक्शा राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली पुलिया के समीप पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे रिश्ते पर सवार आधा दर्जन लोग सहित बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल फैज़ान को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
खेत में महिला को सांप ने डसा, भर्ती
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव के समीप खेतों में काम कर रही महिला को ज़हरीले सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी राजाराम की 30 वर्षीय पत्नी राजरानी गाँव समीप स्थित अपने खेतों में बुआई कर रही थी। तभी उसको ज़हरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की बात उसने अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए बहुआ स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में महिला ने जहर खाकर दी जान
- भाई ने ससुरालीजनों पर मारने-पीटने का मढ़ा आरोप
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम मनमोहनपुर में रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के भाई ने ससुरालीजनांे पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने पूछताछ हेतु पति को हिरासत मंे ले लिया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के सोहन ईंट गांव निवासी ओम प्रकाश ने अपनी पुत्री सीमा देवी की शादी छह वर्ष पूर्व मनमोहनपुर गांव निवासी हरिपाल के पुत्र संदीप के साथ की थी। बताते हैं कि रविवार की देर शाम सीमा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई जय प्रकाश ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने उसको मारापीटा। जिससे क्षुब्ध होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है।
-----------------------------------------------------------------------------------
पंखे में करंट उतरने से युवक की मौत
खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव में रविवार की रात दस बजे एक युवक की मौत हो गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसकी जान निकल चुकी थी। जानकारी के अनुसार कटोघन गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र श्रीनाथ घर का पंखा ठीक कर रहा था। अचानक करंट उतर आया। करंट से उसकी मौत हो गई। घर के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस भेजी गई है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र