नगर पालिका परिषद फतेहपुर में तैनात संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद को स्थाई कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। जिसमें कर्मचारियों की तमाम समस्याएं जिनका निवारण होना सफाई कर्मचारियों के हित में अति आवश्यक है समस्याएं निम्न है
1- संविदा कर्मचारियों को सातवां वेतन के अनुसार तथा बढा हुआ वेतन रूपए 25630 दिया तथा जब से सातवां वेतन लगा है उसका एरियर बना कर दिया जाए
2-नगर पालिका परिषद फतेहपुर के संविदा कर्मचारियों के पीएफ का लेखा जोखा पीएफ का भुगतान किया जाए तथा संविदा सफाई कर्मचारियों का एरियर का भुगतान किया जाए
3- संविदा सफाई कर्मचारियों को बैंक से लोन लेने के लिए नगर पालिका परिषद फतेहपुर द्वारा संस्तुति प्रदान की जाए
4-संविदा सफाई कर्मचारियों को संविदा एक्ट के अनुसार
साप्ताहिक अवकाश दिया जाए
5- आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नये शासनादेश के अनुसार वेतन दिया जाए जाए तथा बीमा मेडिकल सुरक्षा उपकरण दिया जाये आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड बनवाया जाए तथा ईपीएफ का लेखा-जोखा दिया जाए
6- सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों का 3 माह के अंदर भुगतान पेंशन लागू किया जाए
7- मृतक आश्रित को योग्यता के अनुसार नौकरी दी
8- नगर पालिका परिषद फतेहपुर 10 वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को प्रमोशन के अवसर दिए जाएं
9-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए
10- समस्त कर्मचारियों को मौसमी वर्दी उपलब्ध कराई जाए
11- समस्त सफाई कर्मचारियों को पर्वों पर काम लेने के उपरांत अवकाश दिया जाए
12- सफाई कर्मचारियों की अवकाश पर्वों के संबंध में सूची जारी की जाए
13- सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव ना किया जाए
14- बिना किसी ठोस वजह के जातिवादी मानसिकता के तहत किसी भी सफाई कर्मचारी व सफाई नायक का डिमोशन ना किया जाए
15- नगर पालिका परिषद में सफाई नायकों को भी साप्ताहिक अवकाश दिया जाये ज्ञापन में धीरज कुमार पूर्व सभासद चंद्रप्रकाश राजेश कुमार विजय कुमार संजय कुमार केशव रामबाबू अभिषेक कुमार सैकूराम उपस्थित रहे उपस्थित रहे।