ट्रेन पर चढ़ते समय गिरकर यात्री घायल
फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय धक्का लगने से यात्री गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी जय मंगल का 40 वर्षीय पुत्र अजय कुमार खागा रेलवे स्टेशन पर जयपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहा था। तभी धक्का लगने से वह गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
मंदिर की छत से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। जिला अस्पताल में एक गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए लाया गया। जो मंदिर की छत पर चढ़कर तार हटाते समय नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसे डॉक्टर ने जाँच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के मरका थाना क्षेत्र के बाकल गांव निवासी शिव बोधन का 35 वर्षीय पुत्र पंकज औगासी स्थित जोगनी माता के मंदिर के ट्रस्टी का पुत्र था। वह आज मन्दिर में निर्माण कार्य को देखने गया था। तभी मंदिर के ऊपर चढ़कर तार हटाते समय 20 फिट ऊपर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। साथ आये मृतक के परिजन शव अपने साथ लेकर चले गए।
----------------------------------------------------------------------------------
खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, चालक की मौत
- दुर्घटना में खलासी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के समीप खड़े ट्रक से ट्रक की हुई भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव निवासी चंद्रभान सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सुशीला प्रताप सिंह ट्रक चालक था। उसकी ट्रक में छतरपुर जनपद के लवकुश थानां क्षेत्र के देवरहा गांव निवासी देवी सिंह का 25 वर्षीय पुत्र प्रीतम सिंह ट्रक में खलासी है। आज वह ट्रक से ललौली थाने के दतौली की तरफ जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के दतौली गांव के समीप खड़े ट्रक में उसकी ट्रक कटरा गई। चालक सुशीला प्रताप सिंह की मौके पर मौत हो गई वही खलासी प्रीतम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल के जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। तभी हादसे की सूचना पर पहुंचे घायल के परिजन उसको शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने लेकर चले गए।
----------------------------------------------------------------------------------
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोढ़ई मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छतवापुर गांव निवासी कैलाश का 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए घर से निकला था। जब वह थानां क्षेत्र के कोढई मोड़ के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार संदीप घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------
एंबुलेंस की टक्कर लगने ई-रिक्शा पलटा, चालक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग नेशनल हाईवे-2 पर रोड से निकली एम्बुलेन्स की टक्कर लगने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्शा चालक घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी लव सिंह का 40 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार ई-रिक्शा चालक है। वह आज सुबह अपने ई-रिक्शे पर सवारी लेकर शहर आया था। जब वह वापस घर लौट रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग के समीप पहुंचा तो रोड से निकली एंबुलेंस की टक्कर लगने से रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्शा चालक शैलेंद्र घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर अधेड़ समेत दो की मौत
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में मंगलवार की शाम हैंडपाइप में पानी भरते समय करंट की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं धाता थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में नलकूप स्टार्ट करते समय करंट लगने से 38 वर्षीय युवक की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी स्व. रामदत्त अग्निहोत्री का पुत्र हरिदत्त अग्निहोत्री मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे घर में लगे हैंडपाइप में पानी भरने के लिए जैसे ही गया तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोकुलपुर गांव निवासी जगजीत सिंह का पुत्र अनिल सिंह गांव के बाहर स्थित निजी नलकूप को स्टार्ट करने के लिए गया तभी वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
जमीनी विवाद में दबंगों ने सगे भाईयों को पीटा
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम जमलामऊ में जमीनी विवाद को लेकर दबंग परिजनों ने खेत में काम कर रहे सगे भाईयों को लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जमलामऊ गांव निवासी श्रीनाथ का विकलांग पुत्र धनंजय मिश्रा अपने भाई निरंजन मिश्रा के साथ खेत में काम कर रहा था। तभी जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही रज्जू सिंह व उसके पुत्र राहुल, शिवम, रजुआ व दीपू अपने पूरे परिवार सहित खेत पहुंच गए और चारों ओर से घेराबंदी करके दोनों भाईयों पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उधर घायल के परिजन उन्हें लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। इलाज के दौरान धनंजय मिश्रा ने बताया कि रज्जू सिंह से उसका काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। दो दिन पूर्व थाने में समझौता भी हुआ था और आज रज्जू सिंह अपने परिवार सहित उस पर व उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------