ट्रेन से गिरे अज्ञात युवक की हुई शिनाख्त
फतेहपुर। खागा व कनवार रेलवे स्टेशन के बीच तीन दिन पूर्व ट्रेन से गिरे 18 वर्षीय अज्ञात युवक की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने पुलिस की सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम हाउस में कर ली।
बताते चलंे कि बिहार प्रांत के जिला नेवादा थाना बारसलीगंज गांव बागी बगिया जोगना निवासी गोरेलाल चौहान का पुत्र पवन विगत 27 जुलाई को ट्रेन में बैठकर राजस्थान प्रांत के जयपुर जा रहा था। बताते हैं कि तभी खागा व कनवार रेलवे स्टेशन के बीच गिर गया था। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। मृतक की जेब से मिली आईडी के आधार पर पुलिस ने घर वालो को सूचना दे दी। जिस पर सोमवार को मृतक के पिता ने शव की पहचान की है। पिता ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में जयपुर जा रहा था।
----------------------------------------------------------------------------------
ई-रिक्शा पलट जाने से युवक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहरवापुर के समीप ई-रिक्शा पलट जाने से कचेहरी आ रहे 38 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पहरवापुर गांव निवासी स्व. छत्रपाल का पुत्र संतोष सोमवार को दस बजे ई-रिक्शा में बैठकर तारीख में कचेहरी आ रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ई-रिक्शा गांव से बाहर पहुंचा तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। तभी संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पहले बिंदकी सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घर वाले उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के सैय्यद बाबा मजार के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 20 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी उमेश का पुत्र शिवम आज सुबह बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह सैय्यद बाबा के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर समाजसेवी अशोक तपस्वी तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी निजी एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से अधेड़ की बिगड़ी हालत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई में मंगलवार की भोर घर में सो रहे 50 वर्षीय अधेड़ को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार कोराई गांव निवासी प्रहलाद का पुत्र राम प्रताप कमरे में सो रहा था। तभी भोर पहर जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------