युवती समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते 24 घंटों के अंतराल में युवती समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के दसौली गांव निवासी रामसुफल निषाद की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू ने सोमवार की देर शाम घर के अंदर उस वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग खेतों पर काम करने चले गए थे। वापस लौटकर आए तो देखा कि कमरे में खुशबू का शव फांसी पर लटका था। जिसे देखते ही घर में कोहराम मच गया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजगवां आकूपुर निवासी सुखराम का 50 वर्षीय पुत्र गया प्रसाद ने मंगलवार की सुबह घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई ओम प्रकाश ने भाई की आत्महत्या का कारण बताने में असमर्थता जाहिर की।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की चपेट में आकर पुत्र की मौत, मां गंभीर
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास ओवर ब्रिज के समीप सोमवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से जहां 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजन जिला अस्पताल से झांसी के लिए रेफर करवा लिया।
जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के थाना समथर गांव लोहारी निवासी राजू का पुत्र सुनील अपनी मां भारती के साथ बाइक से झांसी से जौनपुर मुगरा जा रहे थे। बताते हैं कि पूरा परिवार वहां रहकर पानी के बताशे बेंचने का काम करते थे। बाइक जैसे ही खागा कोतवाली के बाईपास ओवर ब्रिज के समीप पहुंची तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे पुत्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सरकारी एंबुलेंस से महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां परिजनों ने चिकित्सकीय उपचार के बाद महिला को झांसी के लिए रेफर करवा लिया।
------------------------------------------------------------------------------------
पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर में पेड़ से गिरकर 64 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार संग्रामपुर गांव निवासी श्रीपाल का पुत्र बृजलाल मौर्य सोमवार की शाम पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के बड़े भाई रघूलाल ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
घायल की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के समीप एक सप्ताह पूर्व ट्रैक्टर से गिरकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में सोमवार की शाम मौत हो गई।
बताते चलें कि थाने के शाहीपुर गांव निवासी रघुराज का पुत्र अनिल नौ जुलाई को ट्रैक्टर में बैठकर मजदूरी करने जा रहा था। तभी अकबरपुर के समीप चलते ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के भाई अशोक ने दी है।
------------------------------------------------------------------------------------