ग्राम पंचायत प्रेमपुर में कराये गये विकास कार्यों/निर्माण कार्यों की जाँच कराने की मांग
बाँदा - भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रेमपुर ग्राम पंचायत, विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का बंदर बाँट करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,
आपको बता दे मामला जनपद बांदा के महुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रेमपुर का है जहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त के नाम प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में सीसी रोड, व नाले के निर्माण के नाम पर धनराशि निकाल ली गई, लेकिन कोई भी कार्य नहीं कराया गया।
ग्रामीणों को जब इसकी भकक लगी है तो उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से चेक कराया तो बताया गया कि मई माह में ही भुगतान हो गया था। लेकिन कोई भी कार्य नहीं नही कराया गया तब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से की सचिन प्रधान के द्वारा तत्काल एक रास्ते पर कार्य शुरू कराया गया है।
लेकिन दूसरे रास्ते का कार्य अभी भी नहीं शुरू कराया गया ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जितने भी ग्राम पंचायत के द्वारा सीसी रास्ते बनाये गये है, उनमें किसी भी रास्ते मे नाली का निर्माण नहीं कराया गया है।
नालियां न होने के कारण लोगों के घरों से बारिश का पानी नही निकल पाता है ज्यादातर घर बारिश के पानी के कारण गिर जाते हैं क्योंकि जल निकासी का रास्ता न होने के कारण घर में ही जल भराव होता है और घर गिर जाते हैं।
मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ग्रामीणों ने की है इसके अलावा जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त से भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से शीघ्र जांच करने की मांग की है