कन्टेनर में पीछे से घुसी डीसीएम, चालक की मौत
कन्टेनर में पीछे से घुसी डीसीएम, चालक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के समीप एनएच-2 में आगे जा रहे कन्टेनर के अचानक रूकने पर पीछे से आ रही डीसीएम घुस गई। जिसमें 50 वर्षीय चालक की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के थाना फतेहपुर भड़ने हवा मजरे संदूहूपुर निवासी सियाराम का पुत्र दिनेश डीसीएम चालक था। बताते हैं कि बुधवार की रात आगे जा रहे कन्टेनर ने बड़ौरी टोल प्लाजा के समीप अचानक ब्रेक लगा देने पर पीछे से आ रही डीसीएम घुस गई। जिसमें दिनेश की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
---------------------------------------------------------------------------------
सड़क पार कर रहे चालक को वाहन ने रौंदा, मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना के समीप एनएच-2 में ट्रक खड़ा कर सड़क पार कर रहे 33 वर्षीय चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की जेब में रखी आईडी के अनुसार परिजनों को सूचना दे दिया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रांत के जिला जयपुर थाना बेवार गांव आदर्श विद्या मंदिर अजमेर रोड बाईपास निवासी रमजान अली का पुत्र अब्दुल हमीद ट्रक चालक था। बताते हैं कि थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना के पास ट्रक खड़ा कर उतरकर सड़क पार रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस घायल चालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थी तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की जेब में मिली आईडी के जरिए परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
अधेड़ ने जहर खाकर दी जान
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर में मानसिक तनाव के चलते 50 वर्षीय अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाएं। जहां हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गौसपुर गांव निवासी स्व. रामशंकर का पुत्र रमेश काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। बीती शाम उसने जान देने के इरादे से जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हाल बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
कूलर में उतरे करंट से युवक की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छीछा में बुधवार की शाम कूलर में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छीछा गांव निवासी चंद्रभान का पुत्र महेश सिंह बुधवार की शाम खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। तभी कूलर चालू करते समय करंट की चपेट मंे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों मंे जहां कोहराम मच गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में पिता-पुत्री समेत तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान पिता-पुत्री समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के रणमस्तपुर गांव निवासी धर्मपाल पुत्र राम आसरे अपनी 17 वर्षीय पुत्री अंजली को बाइक में बैठाकर बांदा जनपद के तिंदवारी दवा लेने जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ये लोग थाने से गहरूखेड़ा के पास पहुंचे तभी अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से बाइक टकरा गई जिससे पिता-पुत्री घायल हो गए। इसी प्रकार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीरज बाइक से शहर आ रहा था तभी मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर कैंची मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलांे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र