कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय। राजस्व वसूली के कार्य मे शिथिलता/लपरवाही न बरती जाय । आर0सी0 का मिलान करके राजस्व के वसूली तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र के अधिकारियों से सहयोग करके राजस्व वसूली कराये, के लिए नायब तहसीलदारो को राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य आवंटित कर दे जिसे नायब तहसीलदार अपने अधीन अमीनो को वसूली का लक्ष्य दे दे, और समीक्षा निरन्तर करते रहे। जिन विभागो की आरसी की वसूली लंबित है कि सूची से अवगत कराए। वाणिज्य कर, खनन विभाग, संभागीय परिवहन विभाग आदि प्रवर्तन का कार्य संजीदगी से करे। उन्होनें कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराया जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने तहसील के सड़क के किनारे व आबादी से सटे गटो की सूची उपलब्ध कराएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर,खागा, बिन्दकी, अपर उप जिलाधिकारी, तहसील सदर, नायब तहसीलदार, बिंदकी, एआईजी स्टाम्प, एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, जिला आबकारी अधिकारी, सहित संबंधित उपस्थित रहे।