कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता
कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता  

घटना का मास्टर माइंड निकला पीडित का बेटा ऑनलाइन गेम में उडाये लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये 

फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आवास विकास कालोनी निवासी रिटायर्ड फ़ौजी के घर पर लाखों रुपयों की चोरी हो गई है जो मकान खरीदने के लिए घर पर रखे थे। 
इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घटनास्थल तीसरी मंजिल पर है। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया तथा कमरे के अंदर जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए एसओजी,सर्विलास सहित 05 टीमों का लगाया गया था । घटनास्थल के निरीक्षण तथा परिस्थिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पीड़ित परिवार से पूछताछ की गयी तो पाया कि हरिशंकर सिंह चौहान जो की रिटायर्ड कैप्टन है, जिनका लड़का रमन सिंह चौहान ,जो नेवी में कार्य करता है व माह जनवरी 2024 को घर वापस आया था । रमन से कडाई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह लगभग 02 वर्ष से ऑनलाइन गेम डेल्टा 999 खेलता है, जिसमें वह अपने सैलरी का लगभग 80 लाख तथा पिता द्वारा जमीन खरीदने के लिये रखे लगभग 50 लाख रुपये व ऑनलाइन गेम से जीते  लगभग 10 लाख रुपये हार गया । घर रखे रुपये जब भी जरुरत पडती थी मां से चाबी लेकर निकाल लिया करता था। सोमवार को जमीन की रजिस्टरी होनी थी जिसका बयाना 7.5 लाख रुपये निकाल कर रमन द्वारा ही दिया गया था । पैसा खत्म हो जाने पर पिता  (रि0कैप्टन) को पता न चल जाये इसलिए मां-बेटे द्वारा चोरी की झूठी खबर फैला दी गई ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र