संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन
बाँदा - आज संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने कलेक्ट्रेट परिसर में छात्रों, समस्त स्टाफ एवं आशाओं को संचारी रोगो से बचाव की शपथ दिलाकर व रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया यह अभियान 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा ल जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग यथा मलेरिया, फाइलेरिया, डेगू, टी0बी0, कुष्ठ, डायरिया आदि वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियॉ है। यह रोग मच्छर, मक्खी, पशुओ एवं गंदगी के कारण फैलते है। जिन स्थानों पर जल जमाव, गंदगी, एवं कूडा जमा रहता है एवं साफ पानी पीने की लिये उपलबध नहीं होता है ऐसे स्थानों पर संचारी रोग फैलने की सम्भावना अधिक होती है। जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान की शपथ दिलाई ,जिसके अंतर्गत संचारी रोगों को रोकने के लिए जन सहभागिता करके हर संभव प्रयास किए जाने की शपथ दिलाई गईl
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कि संचारी रोगों से बचाव हेतु 13 सहयोगी विभागों द्वारा अभियान के अन्तर्गत समस्त जनमानस को रोगों से बचाव हेतु जागरूक करना, कूडा निस्तारण, नालियों की सफाई, स्वच्छ जल की उपलब्धता, खुले में शौच न करना, शौच के बाद व खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, जल जमाव की परिस्थिति को समाप्त करना, घरेलू पात्रों में एक सप्ताह से अधिक पानी एकत्रित न होने देना, नियमित साफ सफाई करना, घर वा घर के आस पास तथा नालियों से गंदगी एवं झाडी को हटाना , इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प का पानी पीने के लियें प्रयोग करना, यदि साफ पानी उपलब्ध न हो तो, पानी को उबालकर प्रयोग करने के बारे में जागरूक करना, प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन की गतिविधियां करना, शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना, क्लोरिनेशन डेमों, पेयजल उबालना के विषय में जागरूक करना, कृंतक ( चूहा, छछूदर ) नियंत्रण के प्रभावी एवं सुरक्षित उपाय बताना, पॉच साल से कम उम्र के बच्चो वाले घरों में आशा द्वारा ओ0आर0एस0 एवं जिंक का वितरण करना आदि निरोधात्म्क कार्यवाही की जायेंगी।
दस्तक अभियान जो कि दिनांक 11.07.2024 से 31.07.2024 तक चलेगा, जिसमें घर-घर भ्रमण के दौरान आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घरों पर स्टीकर लगाये जायेगें, क्षय रोग (टी0बी0) के रोगियों का चिन्हिकरण कर लाइन लिस्ट बनायेगी, घरों पर जाकर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण करना, बुखार के केस चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करना, बुखार के रोगियो को निकटतम चिकित्सालय पर सन्दर्भित करना, आई0 एल0 आई0 ( इन्फ्लुएंजा लाई इलनेस) रोगियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनायेगी साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर समस्त जन मानस की आभा आई0डी0 बनाकर उपलब्ध करायेगी। एवं ओ0आर0एस0 तथा जिंक का वितरण करेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0एन0 प्रसाद, डा0 अजय कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश पहाडी, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, एस0 एम0 ओ0, वर्षा नायर, सहायक, मलेरिया अधिकारी श्री बिजय बहादुर, डी0एम0सी0 गुफरान अहमद, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार श्री प्रदीप कुमार, बायोलॉजिस्ट श्री अतुल कुमार, समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया निरीक्षक एव समस्त स्टाफ ,जिला विध्यालय निरीक्षक, नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला समन्वयक श्री नागेन्द्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी कार्या0, एवं ं अर्बन आशाओं एवं मलेरिया विभाग के समस्त कर्मचारियों तथा राजकीय इण्टर काजेल बांदा के छात्रों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।
‘‘दूर हो संचारी रोग,यदि मिले आप का सहयोग””