धान के खेतों में दवा का छिड़काव कर रहे किसान की हालत बिगड़ी
असोथर(फतेहपुर)।धान के खेतों में खाद और दवा का छिड़काव कर रहे किसानों की अचानक हालत बिगड़ गयी तेज धूप ऊमस के साथ विषैली दवा के प्रभाव से सात खेतिहर मजदूर बीमार पड़ गए जिन्हें पीएचसी असोथर में भर्ती किया गया सभी श्रमिक अमरपाल के खेत में काम कर रहे थे।
श्रमिक महेंद्र 45 गिरजेश 23 जितेंद्र 30 अमरपाल 30 गंगासागर 30 सोनू 25 रमेश 50,सभी खेतिहर मजदूर हैं नगर पंचायत असोथर के चुनका झाल के रहने वाले हैं धान के खेतों में खाद और दवा का छिड़काव कर रहे थे।
अत्यधिक गर्मी व विषैली दवा की चपेट में आकर सभी वेहोश होकर खेत में गिर गये आसपास के किसानों ने अंबुलन्स बुला कर श्रमिकों को पीएचसी असोथर में उपचार के लिए भर्ती कराया सभी की हालत स्थिर बताई गई है डॉ नीरज गुप्ता का कहना है कि सभी श्रमिक स्वास्थ्य हो गये हैं और घर चले गए है।