यमुना में डूबे युवक का मवईधाम के पास शव बरामद
यमुना में डूबे युवक का मवईधाम के पास शव बरामद

फतेहपुर। अपने दोस्तों के साथ नहाने गए 22 वर्षीय युवक यमुना में डूब गया। जिसका शव देर रात फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के मवई धाम के पास पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना सजेती गांव बहरौली निवासी अवधेश सचान का पुत्र कपिल सचान अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर यमुना में नहाने गया था। तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया। तेज बहाव के कारण वह बहता हुआ निकल गया वहीं साथ में आए दोस्तों ने इसकी जानकारी घर वालों को दी। जिस पर मौके पर पुलिस व गोताखोरों ने उसे ढूढ़ने का प्रयास किया। देर रात चांदपुर थाने के मवई धाम के पास से गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से युवक की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराईं में सोते समय 40 वर्षीय युवक को सर्प ने डस लिया था जिसकी देर शाम कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बताते चलें कि कोराईं गांव निवासी स्व. प्रहलाद का पुत्र राम प्रताप अपने कमरे में सो रहा था तभी भोर पहर जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां देर शाम चिकित्सक ने हालत खराब होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
- दुर्घटना में साथी गंभीर घायल, रेफर
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिधांव के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी छूरी का पुत्र सतरेन अपने साथी अंकुश पुत्र गंगाराम 18 वर्ष के साथ बाइक से अपनी बहन के यहां मुत्तौर गांव जा रहे थे। जैसे ही ये लोग सिधांव गांव के पास पहुंचे तभी आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे सतरेन की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी रमेश का 20 वर्षीय पुत्र शुभम बाइक से शहर आ रहा था। जैसे ही वह अल्लीपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के निबहरा मसवानी मुहल्ला निवासी मो. समी का 16 वर्षीय पुत्र शमुन बाइक से हसवा किसी काम से गया था। वापस लौटते समय बिलंदा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। इसी तरह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला देवी मंदिर पुरानी बिंदकी निवासी विजय बहादुर का 40 वर्षीय पुत्र रविशंकर अपने साथी वेद प्रकाश पुत्र राजकुमार 50 वर्ष निवासी दरवेशाबाद के साथ कचेहरी तारीख में आ रहे थे। जैसे ही ये लोग मलवां थाने के कुंवरपुर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक को सर्प ने डसा, भर्ती
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेरी में बुधवार की सुबह खेतों में दवा डालते समय 21 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार पेरी गांव निवासी फूलचंद्र का पुत्र अंशू आज सुबह खेतों में दवा डाल रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।
---------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र