ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को रास्ता बनवाये जाने को लेकर लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को रास्ता बनवाये जाने को लेकर लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
 

बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर ग्राम रजिया पुरवा अंश गुढ़ाकला तहसील--नरैनी
जिला बांदा  निवासी  कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। पीडितगणो  का ग्राम रजिया पुरवा सैकड़ों वर्षों से बसा हुआ
है जिस रास्ते में पीडितगण/ पक्का वं पुख्ता बनवाना चाहतें वह रास्ता मोतीलाल पुन खजुवा
जाति-डोमार निवासी सियार पाखा अंश गुढ़ाकलां व जगदीश पुत्र पट्टू लोध निवासी घांसी
पुरवा अंश गुढ़ाकला की भूमि है जिससे रास्ते है जिसमें जमींदारी उन्मूलन के पूर्व से
आवागमन होता है। जिन्हें पुख्ता बनाये जाने में कोई आपत्ति नहीं है तथा रास्ता बन्दोबस्त में भी दर्ज एवं चिन्हित है।
 शासन द्वारा बनाये जाने से गांव के दबंग एवं अराजक तत्वों द्वारा रास्ता बनाने में बयोमसकसी बद्री व उद्दी पुत्रगण शंकर व जगदीश, दारा पुत्रगण हरवंश
प्रसाद अवरोध उत्पन्न करते है तथा रास्ते में गड्डा कर देते है। जबकि इनका कोई
हस्ताक्षेप नहीं होना चाहिये, यदि अनावश्यक रास्ता न बनाये जाने का हस्ताक्षेप किया जाय
उसे रोका जाना आवश्यक है। वहीं आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा कि पुलिस बल के द्वारा सहयोग से रास्ता पुख्ता किया जाना आवश्यक है। मांग है कि शासन द्वारा दी गई धनराशि से रास्ता मौके‌‌ में पुलिसबल के रहते बनाये जाने व अराजकतत्वों के विरूद्ध  कार्यवाही ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र