सामूहिक रुद्राभिषेक महायज्ञ की तैयारी को लेकर मंदिर परिसर में बैठक संपन्न
फतेहपुर। सिद्ध पीठ श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में आचार्यकुलम के विद्वान आचार्यों द्वारा विगत वर्षों की भांति श्रावण माह के चौथे सोमवार को आयोजित होने वाले सामूहिक रुद्राभिषेक महायज्ञ की तैयारी बैठक आज मंदिर परिसर में संपन्न हुई। जिसमे आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया, आयोजन समिति द्वारा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारियां तय की गई, बैठक में निर्णय किया गया कि आगामी 21 जुलाई रविवार को सायं 4:00 बजे बृहद बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियां का निर्धारण किया जाएगा, बैठक में , आचार्य कुलम के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी भाजपा नेता पूर्व नगर अध्यक्ष बच्चा तिवारी अभिषेक शुक्ला पंकज त्रिवेदी संजय पांडे समाजसेवी रमेश मोहन शुक्ला आचार्य कुलम के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी आचार्य वैभव मिश्रा सत्यनारायण दीक्षित रामगोपाल त्रिवेदी गया प्रसाद मिश्रा ज्ञान प्रकाश मिश्रा अशोक बाजपेई प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।