जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप ने जनपद के संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित
जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप ने जनपद के संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित



बाँदा - जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप ने जनपद के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  विभिन्न स्तर से प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण संदर्भों एवं कलेक्ट्रेट में उनकी जनसुनवायी के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए इस कर में किसी प्रकार के लापरवाही अधिकारी ना करेंl तहसील/जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बिना आख्या का परीक्षण किये अपने अधीनस्थों की आख्याओं को अग्रसारित कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित  कदापि  नहीं किया जाए l

शासन स्तर से निरन्तर इस आशय के निर्देश प्राप्त हो रहे है कि शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये साथ ही शिकायतकर्तागण से निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाये, परन्तु जनपद/तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा उक्त का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है।

अतः समस्त जिला / तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में शासन एंव अन्य स्तर से प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण संदर्भा तथा जनसुनवायी के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का सरसरी तौर पर निस्तारण न करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा शिकायतकर्तागणों से निस्तारण के सम्बन्ध में फीड़ बैक भी प्राप्त किया जाये। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये समस्त संदर्भ नियत समयसीमा के अन्दर ही निस्तारित हों।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र