बेरुई, नरैनी,कुशुभी,बेर्राव में गांजा की हो रही विक्री
बेरुई, नरैनी,कुशुभी,बेर्राव में गांजा की हो रही विक्री

किराना,कि दुकानो में और  भांग की दुकानों से गांजा कि विक्री ठेकेदार, गुप्ता जी, अपने सरनेम से विख्यात हैं

असोथर फतेहपुर।जिले में भांग की चार दुकानों का संचालन करने वाले गुप्ता जी हर महीने बाहर से लाखों रुपये का गांजा मंगवाते हैं और अपनी दुकानों के साथ-साथ जिले की कई अन्य दुकानों पर भी इसे पहुंचाते हैं। 
गुप्ता जी के कारोबार का मुख्य आधार गांजे की बिक्री है। जिले में गांजे की पुड़िया 50 से 150 रुपये के बीच आसानी से मिल जाती है। शहर की हर भांग की दुकान गांजे के भरोसे चलती हैं और ठेकेदार इसके जरिए हर महीने लाखों रुपये का मुनाफा कमाते हैं।
स्थानीय पुलिस चौकी, आबकारी विभाग और क्राइम ब्रांच के साथ मिलीभगत से यह अवैध कारोबार बेरोक-टोक चल रहा है। छिवलहा देसी दारु ठेके के पास, गाजीपुर थाना से लगभग 500 मीटर दूर फुटवियर की दुकान के आस पास से, और जहानाबाद थाना क्षेत्र की दो भांग की दुकानों में धड़ल्ले से गांजे की बिक्री होती है।
सूत्रों के अनुसार, फतेहपुर जिले में भांग की दुकानों के जरिए भारी मात्रा में गांजा बेचा जा रहा है। यह सारा गांजा शहर के किसी सप्लायर के इशारे पर जिले में पहुंचता है और इन्हीं भांग की दुकानों के जरिए युवा पीढ़ी की नसों में मौत का सामान घुलाया जाता है। कई बार एसटीएफ को मिली सटीक मुखबिरी के चलते गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है, लेकिन स्थानीय चौकी की सेटिंग के चलते यह अवैध कारोबार अब भी जारी है। 
गुप्ता जी, जो हर महीने लाखों रुपये का मुनाफा कमाते हैं, अपने कारोबार से कुछ दान-दक्षिणा देकर अपने सिस्टम को मजबूत बनाए रखते हैं। गाजीपुर थाना और छिवलहा चौकी के साथ-साथ जहानाबाद थाना क्षेत्र की भांग की दुकानों में धड़ल्ले से गांजे की बिक्री होती है। आप कभी भी किसी भी वक्त इन दुकानों से 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में गांजे की पुड़िया खरीद सकते हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र