समस्याओं को लेकर मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
समस्याओं को लेकर मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मंडी सचिव के स्थानांतरण की भी किया मांग

बिंदकी फतेहपुर।मंडी समिति के अंदर विभिन्न समस्याओं को लेकर मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा जिसमें समस्याओं का निराकरण करने की मांग किया इसके अलावा नाराज व्यापारियों ने मंडी सचिव के स्थानांतरण की भी मांग किया।
मंगलवार को मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के पदाधिकारी व सदस्य नगर के तहसील परिसर पहुंचकर उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री से मिले व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा जिसमें नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति के अंदर विभिन्न समस्याओं को बताते हुए उनके निराकरण की मांग भी किया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मंडी का मेन गेट काफी दिनों से बंद रहता है जिसे व्यापारियों तथा आढ़ती को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह भी शिकायत किया की मंडी समिति परिसर में बिजली पानी व लाइट की समस्या काफी दिनों से है पानी की टंकी कई वर्ष से बंद पड़ी है कई बार शिकायत करने के बावजूद यह समस्या हल नहीं की गई है यह भी शिकायत की गई की मंडी समिति के अंदर लगा कांटा बहुत दिन से खराब है जिससे व्यापारियों के माल की तौल नहीं हो पाती है मंडी समिति के चारों ओर की दीवारें कई स्थानों पर टूटी है जिससे अक्सर चोर घुस आते हैं और गेहूं धन उठा ले जाते हैं व्यापारियों ने शिकायत किया कि मंडी सचिव इंद्र कुमार सिंह का व्यवहार व्यापारियों तथा आढ़तियों के प्रति अच्छा नहीं है नए लाइसेंस बनाने पर भी परेशान किया जाता है दौढाया जाता है व्यापारियों ने मंडी सचिव के स्थानांतरण की मांग किया वहीं उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए निराकरण का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र