हाई वोल्टेज करंट से चिपक कर किसान की मौत
हाई वोल्टेज करंट से चिपक कर किसान की मौत

विद्युत पोल के सपोर्ट वायर में करंट उतरने से हादसा

विजयीपुर/फतेहपुर। क्षेत्र के जिहरवा गांव में गुरुवार सुबह हाई वोल्टेज विद्युत पोल के सपोर्ट वायर में करंट उतरने से एक वृद्ध किसान की सपोर्ट वायर छूने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के जिहरवा गांव समीप प्राथमिक विद्यालय के पास हाई वोल्टेज लाइन का विद्युत पोल लगा है जिसमें दो सपोर्ट वायर लगे हैं जिसमें लोहे की तार लगी है। बारिश और नमी के चलते सपोर्ट वायर में अचानक करंट आ गया था। जहां जिहरवा निवासी वृद्ध किसान रामनरेश सिंह (60) पुत्र रामकिशन सिंह गुरुवार सुबह इसी विद्युत पोल के पास पेशाब करने गए जहां बैठकर सपोर्ट वायर को पकड़ लिया तभी हाई वोल्टेज करंट लग जाने से मौके पर किसान रामनरेश सिंह की मौत हो गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विद्युत जेई अमित कुमार ने बताया मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जांच के बाद पीड़ित परिवार को लाभ मिलेगा।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में घायल की मौत
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के करमेंपुर मोड पर खड़े युवक को टाटा मैजिक ने टक्कर मार दिया था। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तो परिजन उसको इलाज के लिए कानपुर लेकर गए। कानपुर से लौटने के बाद बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धाना गाँव निवासी स्व. शिवपाल का 50 वर्षीय पुत्र राम विशाल 21 अक्टूबर 2023 को करमेपुर मोड पर किसी काम से खड़ा था। तभी रोड से निकली टाटा मैजिक गाड़ी की टककर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे परिजन उसको इलाज के लिए कानपुर लेकर गए जहाँ उसका इलाज चल रहा था। 5 दिन पूर्व परिजन कानपुर से उसको घर लेकर आ गए। बीती रात उसकी मौत हो गई तो मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई विशम्भर ने घटना की जानकारी दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने लगाई फांसी, हत्या का आरोप

फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के चंदनमऊ गांव में संदिग्ध अवस्था में नवविवाहित की फांसी लगाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। उधर मृतक के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चंदनमऊ गांव निवासी शंभूसरन की 21 वर्षीय पत्नी अनसुइया देवी की संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बाँदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी भाई सुनील कुमार पुत्र छेदी लाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बहन की शादी दो माह पूर्व 22 अप्रैल 2024 को हुई थी। बहन का ससुर राम दयाल बहन के साथ छेड़छाड़ करता था। और बहनोई दहेज में अपाचे बाइक की माँग करता था। पुलिस ने ससुर राम दयाल को हिरासत में ले लिया है।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से युवक की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गांव में बुधवार की देर शाम युवक को ज़हरीले सांप ने काट लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर इलाज कर रहे थे तभी उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सेवरामऊ गाँव निवासी परशुराम का 45 वर्षीय पुत्र गणेश घर पर ही पान मसाले आदि की दुकान किये हुए था। देर शाम दुकान पर उसको ज़हरीले साँप ने काट लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई रंजीत ने घटना की जानकारी दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
महिला ने ज़हरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के शहाबउद्दीनपुर गांव में परिवारिक कलह के चलते महिला ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शहाबउद्दीनपुर गांव निवासी अजीज की 45 वर्षीय पत्नी किस्मतुन ने परिवारिक कलह के चलते ज़हरीला पदार्थ ख़ाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भांजे अनवर ने घटना के बाबत जानकारी दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। बकेवर थानां क्षेत्र के दूबेपुर गांव में एक महिला ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव निवासी लल्लू सविता की 24 वर्षीय पत्नी पूनम देवी ने घर के अंदर सन्दिग्ध अवस्था मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे गाजीपुर थाना क्षेत्र के पखरौली गाँव निवासी पिता विजय पाल ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र