पंचायत उप निर्वाचन, 2024 के मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ
पंचायत उप निर्वाचन, 2024 के मतगणना कार्मिकों  का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ



बाँदा -  जिला मजिस्ट्रेट नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में आज विकास  सभागार में पंचायत उप निर्वाचन, 2024 के मतगणना कार्मिकों  का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ
उन्होंने मतगणना कार्यक्रम को को निर्देशित किया कि मतगणना का कार्य पूर्ण निष्पक्षता के साथ सावधानीपूर्वक किया जाएl
उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देशों को समझ कर उसी केअनुरूप कार्य को संपन्न करें। मतगणना से पूर्व मतपेटिका की सील को सभी को अवश्य दिखा देंl उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना के समय कोई भी मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे l मतगणना दिनांक 8 अगस्त 2024 को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित हों। 
          मतगणना  के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी, विo/ राoश्री राजेश कुमार ने मतगणना से संबंधित समस्त कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी कार्मिकों को प्रदान की। मतगणना में ग्राम प्रधानों की मत  पेटिका को खोलकर 50-50 की गड़ीयां बनाई जाएगी। जिन मतदेय स्थल में जिला पंचायत सदस्य वार्ड का निर्वाचन हुआ है ,तो ऐसे मतदेय स्थल की मत पेटी में प्राप्त मत पत्तों को उलट कर उनके पीछे अंकित सुभेदक सील में वार्डों के क्रमांक देखकर  छटनी कर ली जाए। 
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ,जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण सहायक एवं मतगणना परिषद को उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र