अटल भूजल योजना के अंतर्गत आच्छादित विकास खण्ड में जल कोष यात्रा -2024 का किया जायेगा आयोजन
अटल भूजल योजना के अंतर्गत आच्छादित विकास खण्ड में जल कोष यात्रा -2024 का किया जायेगा आयोजन


बांदा - जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने बताया है कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत आच्छादित विकास खण्ड में जल कोष यात्रा -2024 का आयोजन किया जाएगा,जिसमें दिनांक 6 अगस्त को बड़ोखर खुर्द में, दिनांक 7 अगस्त को जसपुरा, दिनांक 8 अगस्त को महुआ विकासखंड एवं 9 अगस्त, 2024 को नरैनी विकासखंड परिसर तथा 10 अगस्त 2024 को तिंदवारी विकासखंड परिसर  में आयोजित की जाएगी। जल कोष यात्रा के साथ-साथ इन तिथियां में विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला/ गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा,जिसमें बैंकर्स ,
 एनजीओ एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे, किसान गोष्ठी में वर्षा जल संचयन, जल प्रबंधन, कम पानी चाहने वाली फसलों को बढ़ावा देना, खेत तालाब एवं भूमि संरक्षण  की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विकासखंड में लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन, बीजमिनी किट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं कृषि निवेश उपलब्ध कराया जाएगा। 
      उन्होंने बताया है कि दिनांक 12 अगस्त को कमासिन, 14 अगस्त को बबेरू विकासखंड तथा 16 अगस्त को बिसंडा विकासखंड में किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन तथा अटल भूजल योजना के अनुसार जल यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को उपस्थित रहने के अपेक्षा की हैl उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समस्त एटीएम/बीटीएम, समस्त सहायक विकास अधिकारी, कृषि सुरक्षा भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों, कृषि विभाग के अधिकारी से संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराया जाने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र