जनपद के आधा दर्जन दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को 5 लाख रुपए की चेक, अंग वस्त्र व शील्ड देकर प्रदान की गई आर्थिक सहायता
जनपद के आधा दर्जन दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को 5 लाख रुपए की चेक, अंग वस्त्र व शील्ड  देकर प्रदान की गई आर्थिक सहायता


फतेहपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की  गई, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी  श्रीमती सी.इंदुमती,  एडीजे, सीजेएम, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)  अविनाश त्रिपाठी की उपस्थिति में देखा व सुना गया, के क्रम में जिलाधिकारी व मोहम्मद इलियास  अपर जिला जज  सत्र न्यायालय कोर्ट 1, आशुतोष कुमार सेकेंड मुख्य न्यायिक  मजिस्ट्रेट द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों ऊषा त्रिपाठी पत्नी स्व0 शिवदत्त त्रिपाठी देवीगंज फतेहपुर, मालती देवी पत्नी स्व0 अरुण कुमार यादव, रिफ्यूजी कालोनी पीरनपुर फतेहपुर, सीमा उत्तम पत्नी सर्वेश कुमार आवास विकास कालोनी फतेहपुर, शशि अवस्थी पत्नी स्व0 हरी प्रसाद अवस्थी रामगंज पक्का तालाब फतेहपुर, शकीना बेगम पत्नी स्व0 मो0 रफी खंभापुर फतेहपुर, अफरीन खान पत्नी स्व0 मुसीर अहमद खान पत्थर कटा चौराहा(हनुमान मंदिर के पास)को रू0 5–5 लाख का चेक, अंग वस्त्र, शील्ड देकर आर्थिक सहायता प्रदान की गई और परिवार के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।  
जिलाधिकारी  ने कहा कि पति की मृत्यु होने के बाद जिंदगी को आगे ले जाने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री  के पहल पर आप लोगो के जीवन को आसान बनाने के लिए अधिवक्ता कल्याण निधि से रु0 05 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के परिजनों/आश्रितो को शिक्षा और सेवायोजन विभाग के माध्यम से योग्यता के अनुसार कार्यक्रम चलाकर रोजगार दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानून का राज रूल ऑफ़ लॉ को चलाने के लिए अधिवक्ताओं का बहुत ही प्रमुख स्थान है कानून सबके लिये एक है अधिवक्ता बहुत ही न्यूनतम संसाधनों में काफी विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं वह न्यायिक व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते हैं अधिवक्ता कल्याण निधि से जनपद के 06 अधिवक्ताओं के परिजनों को परिवार आर्थिक सहायता के रूप में पांच लाख रुपए की धनराशि दी गई है जो ऑनलाइन उनके खाते में भेजी गई है । 
इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष  राकेश वर्मा, मंत्री  बचानी लाल सहित शासकीय अधिवक्तागण तथा बार एसोसिएशन के सदस्य  उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र