दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा ने ऐरायां विकासखंड में शिविर लगाकर 60 दिव्यांगजन को वितरित किए प्रमाण पत्र
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा ने ऐरायां विकासखंड में शिविर लगाकर 60 दिव्यांगजन को वितरित किए प्रमाण पत्र

फतेहपुर।जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया  वि०ख०-ऐरायां में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शिविर/कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 100 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शिविर में 60 दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया एवं 29 दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग के आवेदन प्राप्त हुए । तत्क्रम में यह भी अवगत कराना है कि विभाग द्वारा दिनांक-03.09.2024 को वि०ख०-विजयीपुर में शिविर/कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। इस शिविर में दिव्यांगजनों द्वारा निम्न अभिलेखों को अपने साथ लाना अनिवार्य है, जिससे आयोजित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। आवश्यक अभिलेख-

1- 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र।

2- आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु0 56460.00

वार्षिक तक)।

3- आधार कार्ड।

4- जाति प्रमाण पत्र.

5- यू०डी०आई०डी०कार्ड की छायाप्रति ।

6- वोटर आई०डी० कार्ड की छायाप्रति।

5- पासपोर्ट साईज 02 फोटो।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र