असोथर थाने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में खूब थिरके भक्त
असोथर संवाददाता।असोथर थाने में पुलिस द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया राधा रानी, माखन चोर की भब्य झांकी सजाई गई दुधिया रोशनी से थाना परिसर सराबोर रहा भजन कीर्तन का क्रम 12 बजे तक जारी रहा और जय श्री कृष्ण के जयकारे लगते रहे,कीर्तन भजन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
फतेहपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर हर तरफ उत्साह रहा श्रीकृष्ण भक्ति के रस में लोग सराबोर दिखे। हर तरफ रोशनी के बीच मंदिरों सहित सजे पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहा।
गांव से लेकर शहर के मंदिरों, घरों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना दुल्हन की तरह सजे नजर आए असोथर थाना में भक्तों का भारी जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान थाना प्रभारी व पुलिस टीम की मेहनत से जन्माष्टमी पर्व के कार्यक्रम को चार चांद लगाया गया। स्थानीय लोगों सहित दूर - दूर से आए ग्रामीणों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चल रहे कार्यक्रम के सहभागी बने थाना परिसर में प्रसाद के साथ पुलिस की ओर से जलपान की भी पूरी ब्यवस्था की गई थी रात्रि के 12 बजते ही श्रीकृष्ण अवतरण पर जोर जोर से जयकारे लगने लगे थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य उपनिरीक्षकों सहित सभी पुलिस कर्मियों की टीम सदभाव में लगे रहे भक्तजनों ने पुलिस टीम कि ब्यवस्था देख कर सराहना किया।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने सभी साधुजनों से मिलते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दिये प्रधान क्षेत्रीय पत्रकार व्यापारी सहित गणमान्य नागरिक जन्माष्टमी के पर्व में शिरकत किये।