दो दिन से बंद चल रही बिसंडा फीडर की बिजली
दो दिन से  बंद चल रही बिसंडा फीडर की बिजली

अतर्रा (बांदा)।विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त है वही किसान और जनता त्रस्त है।आज तक कभी ऐसा कोई दिन      नहीं आया कि जब सप्लाई बराबर मिली हो। बिसंडा फीडर के अतर्रा लाइन का  बहुत ही बुरा हाल है  यदि दो घंटे लाइट रहती है तो 4 घंटे बंद रहती हैं। पावर हाउस का नंबर बंद रहता है। यदि चालू हुआ तो कोई फोन नहीं रिसीव करता। वही हाल जेई बिसंडा का है उच्चाधिकारियों से बात करो तो कहते है लोकल में बात कर लो लोकल के अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नही हैं न फोन उठाने को तैयार है।इस तरह की भयंकर उमस भारी गर्मी में आम आदमी और बच्चे बिल बिला  रहे हैं वही  किसानों की धान रोपाई का समय चल रहा है  जो एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं कि कब बिजली आए और अपना बोर चला कर कम से कम धान  की पौधे ही बचा ले ।इन परिस्थितियों पर भी बिसंडा फीडर की दो दिन से  सप्लाई बंद  चल रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र