दो दिन से बंद चल रही बिसंडा फीडर की बिजली
दो दिन से  बंद चल रही बिसंडा फीडर की बिजली

अतर्रा (बांदा)।विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त है वही किसान और जनता त्रस्त है।आज तक कभी ऐसा कोई दिन      नहीं आया कि जब सप्लाई बराबर मिली हो। बिसंडा फीडर के अतर्रा लाइन का  बहुत ही बुरा हाल है  यदि दो घंटे लाइट रहती है तो 4 घंटे बंद रहती हैं। पावर हाउस का नंबर बंद रहता है। यदि चालू हुआ तो कोई फोन नहीं रिसीव करता। वही हाल जेई बिसंडा का है उच्चाधिकारियों से बात करो तो कहते है लोकल में बात कर लो लोकल के अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नही हैं न फोन उठाने को तैयार है।इस तरह की भयंकर उमस भारी गर्मी में आम आदमी और बच्चे बिल बिला  रहे हैं वही  किसानों की धान रोपाई का समय चल रहा है  जो एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं कि कब बिजली आए और अपना बोर चला कर कम से कम धान  की पौधे ही बचा ले ।इन परिस्थितियों पर भी बिसंडा फीडर की दो दिन से  सप्लाई बंद  चल रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र