दवा के कमीशन के विवाद में मेडिकल स्टोर संचाचक से मारपीट
दवा के कमीशन के विवाद में मेडिकल स्टोर संचाचक से मारपीट


फतेहपुर।चिकित्सकों द्वारा कमीशन की दवाएं लिखकर मरीजों व उनके तीमारदारों को लूटने का खेल इस कदर हावी होता जा रहा है कि कमीशन न मिलने पर चिकित्सक गालीगलौज व मारपीट करने से भी नहीं हिचकते, उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मरीजों को बिना कमीशन की दवाएं उपलब्ध कराने के दावो से कोई खौफ नहीं दिखता और बेधड़क इलाज के बहाने कमीशन की दवाओं से मोटी कमाई करने में लगे है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज मोहल्ले में तब देखने को मिला जब न्यू सागर हास्पिटल के चिकित्सक ने अपने मरीज को मंहगी दवा लिख कर मरीज को दवा लाने को कहा, साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक से बात कराकर दवा खरीदने की मरीज पर दबाव बनाया। लेकिन मरीज ने अपने परिचित द्विवेदी मेडिकल स्टोर सज दवा खरीद लाया। जिससे चिकित्सक ने दवाओं को नकली कह कर मेडिकल स्टोर संचालक को बुलाकर अपने कमीशन की मांग की। कमीशन देने से मना करने पर मेडिकल स्टोर संचाचक विकास द्विवेदी के साथ गालीगलौज व मारपीट कर उन्हें कही भी शिकायत न करने की धमकी देकर भगा दिया। पीडित मेडिकल स्टोर संचाचक ने सदर कोतवाली में लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र