खागा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार
खागा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, विजय शंकर मिश्र के पर्यवेक्षण एवं  क्षेत्राधिकारी खागा के नेतृत्व में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खागा पुलिस द्वारा दिनांक 14.08.2024 को वादी रामप्रसाद मौर्या पुत्र शिवदर्शन निवासी पश्चिमी बाईपास शहजादपुर कस्बा खागा थाना खागा जनपद फतेहपुर द्वारा थाना खागा पर दिये गये तहरीरी सूचना बाबत पुरानी रंजिश के कारण लाठी-डण्डों व लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर देने विषयक आरोपों के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 229/24 धारा 191(2)/191(3)/190/333/103(1)/352/115(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण राजकुमार मौर्य पुत्र स्व0 शिवदर्शन मौर्य निवासी पश्चिमी बाईपास शहजादपुर कस्बा खागा थाना खागा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 57 वर्ष व प्रकाश में आयी अभियुक्ता संगीता मौर्या पत्नी राजबहादुर निवासी पश्चिमी बाईपास शहजादपुर कस्बा खागा थाना खागा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 27 वर्ष को नया बस स्टाप खागा से गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. राजकुमार मौर्य पुत्र स्वा० शिवदर्शन मौर्य निवासी पश्चिमी बाईपास शहजादपुर कस्बा खागा थाना खागा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 57 वर्ष ।
2- संगीता मौर्या पत्नी राजबहादुर निवासी पश्चिमी बाईपास शहजादपुर कस्बा खागा थाना खागा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 27 वर्ष

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1- प्र0नि0 श्री तेज बहादुर सिंह थाना खागा जनपद फतेहपुर ।
2- व0उ0नि0 प्रमोद कुमार मौर्य
3- म0उ0नि0 रजनी वर्मा 
4-म0का0 उर्मिला पाल
5- हे0का0 ओम कुमार तिवारी
6- का0 सुधाकर सिंह,
7- का0 मोहित सिंह
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र