कप्तान साहब हमलावरों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
कप्तान साहब हमलावरों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

झूठे मुकदमे में फसाने की रच रहे साजिश, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

फतेहपुर। जिले के खागा कस्बा निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी आटा चक्की एवं तेल पेराई का कारखाना नौबस्ता रोड खागा में है। कारखाने के ठीक सामने एक चाट वाला ठेला लगाता है। वहां पर तीन-चार लोग चाट वाले से झगड़ा एवं गाली-गलौच कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि झगड़ा शांत करने के उद्देश्य से वह मौके पर पहुंच गया और समझाने बुझाने लगा जिससे नाराज होकर दबंग किस्म के लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और दाहिनी जांघ पर चाकू से गंभीर वार करके लहूलुहान कर दिया। इस मामले की शिकायत पुलिस में की, पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो भेजा और मुकदमा दर्ज कर लिया, किंतु हमलावरों पर कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखाने की साजिश रच रहे हैं।
खागा कोतवाली के माहेश्वरी मार्केट निवासी पवन कुमार गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका नौबस्ता रोड खागा में आटा चक्की एवं तेल पेराई का कारखाना है। उसने बताया कि कारखाना के ठीक सामने विजय कुमार पुत्र राम शिरोमणि चाट का ठेला जाता है। चाट वाले से कस्बे के ही दबंग प्रवृत्ति के सगे भाई लल्लू केसरवानी व अमित पुत्रगण स्वर्गीय राकेश केसरवानी अपने तीन-चार साथियों के साथ गाली गलौज एवं झगड़ा कर रहे थे। मामले को शांत करने के लिए वह मौके पर पहुंचा तभी उक्त लोगों ने उसे पर भी हमला कर दिया और दाहिनी जांघ पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी दुकानदार मौके पर पहुंचे तो दबंग लोग वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई, किन्तु उक्त हमलावरों पर किसी प्रकार की पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से उनके हौसले बुलंद है और झूठ छेड़छाड़ के मुकदमे में फ़साने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से जान माल की सुरक्षा के साथ ही हमलावरो पर कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र