रक्षाबंधन का त्योहार आते ही हुसैनगंज क्षेत्र में मिलावतखोर हुए सक्रिय
रक्षाबंधन का त्योहार आते ही हुसैनगंज क्षेत्र में मिलावतखोर हुए सक्रिय


हुसैनगंज फतेहपुर। रक्षाबंधन का पर्व आते ही हुसैनगंज क्षेत्र में मिठाई की दुकानों में बड़े पैमाने पर नकली मिठाई बिक्री के लिए तैयार की गई है, मिलावट खोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं नकली और सिंथेटिक दूध से बनाई गई पनीर के सेवन से आम जनता बीमार हो रही है! लेकिन खाद्य विभाग हुसैनगंज इलाके में इन नकली मिठाई की दुकानों में छापेमारी नहीं कर रही है! होटल मालिक काफी दिनों पुरानी सड़ी गली मिठाई दुकानों में रखे रहते हैं और उसे बिक्री करते हैं! जबकि अब रक्षाबंधन का त्यौहार कल यानि सोमवार को है इससे पहले ही क्षेत्र के होटल मालिकों ने नकली मिठाई तैयार कर ली है! जो आम जनता की सेहत के लिए हानिकारक बताई जा रही है! हुसैनगंज कस्बा, जमरावां, 12 मील, असनी, चंदीपुर, भिटौरा, सातमील,मकनपुर, चितीसापुर, मवई सहित कई अन्य स्थानो पर खुले होटलो में नकली और मिलावटी मिठाई बिकने के लिए तैयार है! बताते हैं कि इन होटलो के मालिक पाउडर दूध से बड़ी मात्रा में पनीर तैयार कर बेचते हैं, जो आम जनता की सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक बताई जा रही है! लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी इन होटलो में छापेमारी नहीं कर रहे हैं! बताते हैं कि हुसैनगंज इलाके में खुले होटलों में बड़े पैमाने पर सिंथेटिक छेना की बिक्री होती है! यह नकली छेना रायबरेली जनपद के लालगंज के समीप से मिलावट खोर यहां लाकर क्षेत्र के होटलो में बेचते हैं! लेकिन उनकी घर पकड़ करने वाला कोई नहीं है खाद्य विभाग के अधिकारी भी कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं! होटल मालिक अधिक कमाई के चक्कर में नकली मिठाई बेचकर आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं! यहां क्षेत्र के होटल में रंग बिरंगी मिठाई तैयार कर बेची जा रही है! हुसैनगंज इलाके में खुले सैकड़ो होटलो में बिक रही नकली मिठाई और पनीर, छेना की क्वालिटी बेहद घटिया किस्म की रहती है! क्षेत्र के होटल में बिक रही नकली मिठाई से यही साबित होता है कि खाद्य विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मूक बने हुए हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र