संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया आज़ादी का महोत्सव
संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया आज़ादी का महोत्सव 

फतेहपुर।स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर के रक्तवीरों ने रक्तदान किया। संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अथिति  डॉ. राजीव नयन गिरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा , नगर पालिका चेयर मेन राज कुमार मौर्या ,मेडिकल कॉलेज प्रिंसपल डॉक्टर आर०पी० सिंह ,डॉक्टर डॉ.  प्रभाकांत सिंह (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक)  के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया, जिसमे 32 युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया और 40 रक्तदाताओ ने आगे रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया । रक्तदान शिविर का आयोजन फतेहपुर के तीन रक्तकेन्द्रों में किया गया, जिसमें  जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में 26 यूनिट रक्तदान, मानस रक्तकेन्द्र में 05 यूनिट रक्तदान व आभा रक्तकेन्द्र में, 01 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में  रक्तदान करने वालो में -  रेखा, अविनाश, प्रशांत, मो. हाशिम,संदीप गुप्ता, गौरव पाल, राज करन सिंह परिहार, आनंद सोनी, अभिषेक गुप्ता, पिंटू,हर्षित कुमार, मन्नू, अनुज कुमार, शिवम गुप्ता, विजय कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, शिवानंद, नरेश कुमार गुप्ता, बब्बू सिंह, साक्षी सिंह, संजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार तिवारी, राहुल कुमार, शुभेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, भरत श्रीवास्तव, ने जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में रक्तदान किया। मानस रक्तकेन्द्र में रक्तदान करने वालो में अर्चित वर्मा, आशीष तिवारी, पिंटू, एडवोकेट संतोष, राम  सुहावन ने मानस रक्तकेन्द्र में किया व आभा रक्तकेन्द्र में एक जरूरतमंद बच्ची के लिए शिवांशु शुक्ला ने रक्तदान कर रक्तवीरों ने हर्षोउल्लास से आज़ादी का महोत्सव मनाया, रक्तवीरो के उत्साह वर्धन के लिए संस्था के संरक्षक मंडल से राधा रमन द्विवेदी, शिव सिंह , व्यापार मंडल से रवि प्रकाश दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी , सेवा भारती से हिमांशु श्रीवास्तव , एडवोकेट विनीत श्रीवास्तव ,सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था से संस्थापक गुरप्रीत कौर, उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित,कोषाध्यक्ष शोभित सिंह,प्रबंधक गुरमीत सिंह संस्था सहयोगी सदस्य अंशु , मयंक भारद्वाज, जीत, फूल सिंह मौर्य , राजेश मौर्य, आकाश मौर्य व  जिला अस्पताल  रक्तकेन्द्र  से पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर वरद वर्धन बिसेन,डॉ. अनुज, डॉक्टर अनिरुद्ध, डॉ. शिवम, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन ब्रज किशोर, संतोष  कुमार, स्वाति भदौरिया , स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, राजू कैथवास, सुभाष चंद्र, अजय कुमार, सुजीत त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज छात्र, अभिषेक प्रजापति, एम.डी शाह, आलम गीर, अमन सिंह, अर्पित पटेल उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र