सीएम डैस बोर्ड/ विकास कार्यों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।सीएम डैसबोर्ड/विकास कार्यों की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री डैसबोर्ड के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागीय अधिकारियो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सीएम डैसबोर्ड को गम्भीरता से अधिकारी ले तथा अपने विभागीय योजनाओं को समयवद्ध एवं गुणवतापूर्ण ढंग से विशेष ध्यान देते हुये क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो के डाटा त्रुटिपूर्ण है को सही कराते हुए मुख्यालय स्तर से डाटा फीड कराए ताकि जिले की रैंकिंग सही रहे। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को विद्युत बिल सुधार में देरी करने, लोकनिर्माण / सेतु निर्माण विभाग द्वारा कार्य मे शिथिलता बरतने व रैकिंग डी श्रेणी में आने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये, साथ ही कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा एवं अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण / सेतु निगम को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट मय फ़ोटो के साथ अवगत कराये। उन्होंने कहा कि जिन विभागो की इस माह रैंकिंग ए–प्लास है निगरानी बनाए रखे ताकि रैंकिंग गिरने न पाए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को जो सड़के निर्माणाधीन है, में शेष कार्य व प्रगति की सूची उपलब्ध कराए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समय से पशुओं का टीकाकरण व ज्यादा से ज्यादा क्रतिम गर्भाधान कराए । साथ ही पशुधन योजनांतर्गत लाभार्थियों को मुर्गी पालन के लिए जो अनुदान मिलना है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बैंक स्तर पर एलडीएम से समन्वय बनाते हुए लाभार्थियों को मुर्गी पालन कराए । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आवास योजना की खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार समीक्षा करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक , जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।