चार पहिया व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत
चार पहिया व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

मौसी ने हत्या का मढ़ा आरोप

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर भिटौरा चौराहे पर शनिवार की रात चार पहिया व बाइक की भिड़ंत में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई वहीं मौसी ने चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार तारापुर गांव निवासी राजबहादुर उर्फ बचोली का पुत्र अमित हुसैनगंज सीएचसी के सामने स्थित आशा पैथोलाजी में काम करता था। बताते हैं कि रात नौ बजे कुछ लोगों का फोन उसके पास आया जिस पर वह घर से बाइक लेकर निकल गया। तभी चौराहे के समीप चार पहिया से उसकी भिड़ंत हो गई और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की मौसी सरोज देवी ने बताया कि उसके भांजे के पास गांव के ही सचिन का फोन आया था। जिस पर वह घर से निकला था तभी सचिन उसके साथी आदर्श, सेंगर व दो अज्ञात लोगों ने जानबूझकर बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसके भांजे की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
---------------------------------------------------------------------------------
घर में सो रहे युवक की संदिग्ध मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम दानियालपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक की घर में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसको किसी कीड़े ने काट लिया है।
जानकारी के अनुसार दानियालपुर गांव निवासी मिश्रीलाल का पुत्र शिवशंकर रात खाना खाकर घर में सो रहा था सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजन उसे उठाने लगे। तभी देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। परिजनों के अनुसार उसकी किसी कीड़े के काटने से मौत हो गई है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वह शराब पीने का आदी था। अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र