प्रधानाचार्य महोदय सावधान! अगर आपके पास सुविधा शुल्क की व्यवस्था है तभी बीआरसी ऐरायां में करें प्रवेश
खागा। बीआरसी ऐरायां में इन दिनों यू डाइस कोड को फॉरवर्ड करने के नाम पर संबंधित बीईओ के द्वारा सुविधा शुल्क की डिमांड की जा रही है। बगैर सुविधा शुल्क के किसी भी विद्यालय के यू डायस कोड फॉरवर्ड नहीं किए जा रहे हैं। जिससे विद्यालय के प्रबंधक को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नाम न बताने की शर्त पर विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि यू डायस कोड को जिले में फॉरवर्ड करने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। जो विद्यालय सुविधा शुल्क दे रहे हैं उनका यू डायस कोड तत्काल रूप से फॉरवर्ड कर दिया जा रहा है। वहीं जो विद्यालय सुविधा शुल्क नहीं दे रहे हैं उनके यू डायस कोड नहीं फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि यू डायस कोड यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन एक प्लेटफार्म है जहां स्कूल के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध रहती है स्कूल में शिक्षक, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर अन्य सुविधाओं की सारी डिटेल उपलब्ध कराई जाती है। इसे यू डाइस सॉफ्टवेयर में डाला जाता है। स्कूलों का अलग-अलग कोड भी है। सभी स्कूलों को यू डायस फॉर्म को भरना और कोड लेना अनिवार्य है। इसका फायदा यह है कि एक छात्र कई स्कूलों में नामांकन नहीं ले सकते। मामले में बीईओ ऐरायां श्रवण कुमार पाल ने बताया कि सुविधा शुल्क मांगने की बात गलत है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा कुछ नए नियम फॉलो करने के लिए कहा गया है। उसी को लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही यू डायस कोड को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।