संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानू का डेरा में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मानू का डेरा गांव निवासी सुशील कुमार ट्रक चालक है। बताते हैं कि वह ट्रक लेकर गैर प्रांत गया है। उसकी पत्नी कल्पना अपने चार बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। शनिवार की रात संदिग्ध अवस्था में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पास-पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खुला न देखा तो आवाज लगाई। तभी सो रहे बच्चों की नींद खुल गई। देखा कि मां फांसी के फंदे पर लटकी थी। तभी गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के ससुर सुंदर ने बताया कि वह घर से कुछ दूर रहता है आखिर बहू ने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं है। परिजनों ने मृतका के पति को घटना की जानकारी दे दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
घायल बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। विगत चार दिन पूर्व सिधांव गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी देर रात कानपुर से फतेहपुर लाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी गंगाराम का 17 वर्षीय पुत्र अंकुश अपने गांव के ही साथी सतेंद्र पुत्र झुर्रा 18 वर्ष के साथ ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहन को त्योहारी देने गया था। वापस लौटते समय सिधांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया था जिससे अंकुश की मौत हो गई थी। वहीं सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज कानपुर में चल रहा था। शनिवार की रात चिकित्सकों ने जब जवाब दे दिया तो परिजन उसे लेकर गांव आ रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में दंपति समेत तीन जख्मी
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्ताननगर एनएच-2 में रविवार की सुबह बाइकों की भिड़ंत में दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के पोखीपुर गांव निवासी लखन का 30 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश अपनी 25 वर्षीय पत्नी सुनीता व मां लक्षिया देवी को लेकर बाइक से शहर किसी काम से आया था। दोपहर बाद वापस लौटते समय जैसे ही ये लोग सुल्ताननगर के समीप एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
दीवार ढहने से दंपति घायल
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैनारी में रविवार की सुबह दीवार ढह जाने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कैनारी गांव निवासी दूलीचंद्र का 45 वर्षीय पुत्र कुल्लू अपनी 42 वर्षीय पत्नी शिव प्यारी के साथ खेत में धान लगाकर दस बजे खाना खाने के लिए घर आए थे। बताया जा रहा है कि खाना खाते समय पक्की दीवार ढह गई। जिसके मलबे के नीचे दंपति दब गए। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और दंपति को बाहर निकालकर सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
युवती को जहरीले कीड़े ने काटा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गयासपुर में रविवार की सुबह खेतों में कार्य करते समय 20 वर्षीय युवती को जहरीले कीड़े ने काट लिया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गयासपुर गांव निवासी छोट्टन की पुत्री शोभा रविवार की सुबह खेतों में धान लगा रही थी। इसी दौरान जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।
-----------------------------------------------------------------------------------