बुजुर्ग आदमी ने पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का लगाया आरोप
अपनी ही जमीन को पाने के लिए खा रहा दर दर की ठोकरे
जहानाबाद (फतेहपुर)।जनपद फतेहपुर के ग्राम बचनीपुर मजरे बसफरा के निवासी रामनाथ पुत्र चंद्रिका प्रसाद ने उप जिला अधिकारी बिन्दकी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आराजी ग्राम बसफरा व देवरी बुजुर्ग परगना कोड़ा तहसील बिन्दकी जिला फतेहपुर में रामनाथ पुत्र चन्द्रिका के नाम संक्रमणीय भूमिधर के रूप में संजीव अभिलेखों में अंकित है प्रार्थी की भूमि पर ग्राम बसफरा के ही रामनाथ पुत्र चंदी निवासी ने भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और कहा कि यह गाटा मेरा है जबकि प्रार्थी ने बताया कि कईयो बार खेत की पैमाइश की बात विपक्षी से कही गई परंतु विपक्षी मानने को तैयार नहीं है और झगड़ा फसाद और मारपीट पर हमेशा आमादा रहते हैं ।
जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी महाराज ने सख्त आदेश दिए हैं कि कोई भी किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर सकता है इसके बावजूद आदेशों की अवहेलना कर लोग बा जबरिया गरीब की जमीन पर कब्जा करने पर नहीं चूकते हैं । इस विषय पर जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो तो जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।