*ग्राम वासियों ने बंदर के शव को रीति-रिवाज से किया दफन*
जहानाबाद/फतेहपुर सपा सांसद नरेश उत्तम के गांव में बंदर की हुई आकस्मिक मृत्यु जनपद फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव लहुरी सराय में एक बंदर की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर ग्राम वासियों ने मिलजुल कर बंदर के शव को विधि विधान पूर्वक लोगों ने कंधों में ले जाकर गाजे बाजे सहित बंदर के शव का अंतिम संस्कार किया सपा सांसद नरेश उत्तम ने अपने गांव में बंदर की आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया इस मौके पर गांव के श्रीकांत उत्तम, नेहाल उत्तम ,दीनदयाल उत्तम, सत्यम सविता, एवं कुंदन, सहित सैकड़ो लोग अंतिम संस्कार में मौजूद रहे