सफाई कर्मचारियों की बैठक में अमर शहीद भूप सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
फतेहपुर।सफाई कर्मचारी दिवस अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी के तत्वावधान में अरबपुर में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की गई जिसमें 1964 में अमर शहीद भूप सिंह की याद में श्रद्धांजलि की अर्पित गई।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि 1964 में कर्मचारी आंदोलन हुआ जिसमें भूप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई इसी शहादत को लेकर पूरे देश में 31 जुलाई को सफाई कर्मचारी दिवस मनाया जाता है आज सफाई कर्मचारी विषम परिस्थितियों में जी रहा है पूरे देश में सफाई कर्मचारियों का बहुत बुरा हाल है और सोर्सिंग के नाम पर पूरे देश के सफाई कर्मचारियों को ठगा जा रहा है जरूर एक आंदोलन की है हम सबको मिलकर सफाई कर्मचारियों के लिए आंदोलन चलाना होगा
बैठक में विजय बक्षी ने कहा कि पूरे देश में सफाई कर्मचारियों के तमाम आंदोलन हुए हैं भूप सिंह की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है
बैठक में राजेश कुमार ने कहा कि हम लोगों को लोगों इस अव्यवस्था से निपटने के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।साथी कर्मचारी संजय ने कहा कि इस देश से ठेकेदारी की प्रथा खत्म होनी चाहिए यही भूप सिंह की सच्ची श्रद्धांजलि है।
बैठक में धीरज कुमार रामबाबू संजय कुमार विजय कुमार राजेश कुमार अनिल कुमार शेखर कुमार अखिलेश कुमार रोहित जितेंद्र कुमार अभय शंकर सहित लोगों उपस्थित रहे।