सिद्दार्थ इंटरमीडिएट कॉलेज में बहनों ने भाइयों की कलाई में बांधी राखी
सिद्दार्थ इंटरमीडिएट कॉलेज में बहनों ने भाइयों की कलाई में बांधी राखी

छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को राखियां बांधकर मुंह मीठा कराया

प्रतापगढ़।सिद्दार्थ इंटरमीडिएट कॉलेज में रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को राखियां बांधकर मुंह मीठा कराया।त्योहार मनाने से पहले शिक्षिकाओं ने बच्चों को भाई-बहन के पर्व के बारे में जानकारी दी। स्कूल के निदेशक ऋचा सिंह ने बताया कि हम सब सिद्दार्थ इंटरमीडिएट कॉलेज परिवार के सदस्य हैं। कोई भी समस्या आने पर पूरा परिवार उसका सामना मिलकर करता है। हम सबको भी परस्पर सहयोग की भावना रखना चाहिए। यही इस पर्व का मूलमंत्र है। विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज सिंह ने बताया कि यह त्योहार केवल महंगी राखियों और उपहारों तक ही सीमित नहीं हैं,त्याग और सहयोग का संकल्प लेने का महापर्व है।
कॉलेज की निदेशक ऋचा सिंह ने बताया कि वैसे तो सभी उत्सव और त्योहार विद्यालय में मनाते हैं, लेकिन इस बार विशेष रूप से रक्षाबंधन को विद्यालय में सेलिब्रेट किया गया है. छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी ताकि एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना का विकास हो रहा है. आजकल जिस तरह का माहौल देख रहे हैं, उसमें बच्चियों की सुरक्षा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन जब बच्चे एक दूसरे की रक्षा के लिए अग्रसर रहेंगे तो इससे समाज भी सुधरेगा।
टिप्पणियाँ