साइकिल मोटरसाइकिल की जोरदार भिंड़त में पुत्री घायल
फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकूरा देसी शराब की दुकान और शाहिद भट्ठा के बीच लगभग 3: बजे मोटरसाइकिल नंबर यूके 71 एड 8405 की टक्कर से साइकिल सवार ज्योति पुत्री बलिराम रैदास निवासी बेता थाना की रहने वाली है जिनको काफी गंभीर चोटे आई हैं जिससे राहगीरों द्वारा सकूरा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मोटरसाइकिल चालक डारी बुजुर्ग का निवासी है।