विद्युत करेंट की चपेट में आये बंन्दर की मृत्यु, गांव के आश्रम में विधि-विधान से किया गया अन्तिम संस्कार
असोथर विकास खंड के कौडर गांव का मामला
युवा बुजुर्ग बच्चों सहित सभी वर्गों में दिखी मानवतावादी सोच
असोथर (फतेहपुर)।बीते सोमवार की शाम को कौडर गांव में विचरण करने वाले एक बंन्दर की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, चूंकि उक्त बंन्दर गांव में ही रहता घूमता था इस लिए लोगों के मन में उसके लिए श्रद्धा का भाव पनपने लगा, और धीरे धीरे उपस्थित लोगों ने फैसला किया कि उक्त बंन्दर को पूर्ण श्रद्धा भाव से गांव में स्थित बलभद्र बाबा कुटी में समाधि दी जायेगी, आज सुबह-सुबह ही ग्रामीणों द्वारा सीतारामी से ढककर व फूलों गुब्बारों के साथ ही गाजे बाजे से शव यात्रा निकाली गई, कुटी के एक किनारे में पंडित अजय पुरी द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच समाधि दी गई, ग्रामीण भागवत मिश्रा ने बताया कि वह एक सीधा साधा स्वभाव ब्यवहार वाला बन्दर था इस लिए लोगों में उसके प्रति विशेष स्नेह बना रहता था,इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि प्रदुम्न गुप्ता,धीरेन्द्र सिंह, अनूप कुमार,लालमन यादव, रामलाल, रामदूत, बच्छराज सिंह समेत बड़े पैमाने पर ग्रामीण उपस्थित रहे।