अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी का जन्म दिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
महारानी अबंतीबाई लोधी के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया
फतेहपुर।1857 की अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती लोधी जागृति मंच द्वारा अवंती बाई चौराहा नियर जिला अधिकारी आवास के पास धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों ने महारानी अवंती बाई लोधी के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।जिलाध्यक्ष राज रानी लोधी ने बताया कि वीरांगना अवंती बाई लोधी 1857 की क्रांति में प्रथम शहीद महिला क्रांतिकारी थीं, जो लोधी समाज के लिए गर्व का विषय है।लोधी समाज को अवती बाई लोधी से प्रेरणा लेकर शिक्षा और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राज रानी लोधी ने साझा की ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राज रानी लोधी, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र लोधी, डॉक्टर कामता प्रसाद लोधी (लोधी जागृति मंच मंडल प्रभारी प्रयागराज ) संगठन मंत्री संदीप कुमार लोधी अवधेश लोधी ,सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी,सदस्य नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य पूर्व ब्लाक प्रमुख हसवा अक्षय लोधी सबका दल यूनाइटेड राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद लोधी समस्त लोधी जागृत मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।