नींद की अधिक मात्रा में दवा खाने से युवक की हालत बिगड़ी
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव में युवक ने मानसिक तनाव के चलते अधिक मात्रा में नींद की दवा खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव निवासी मुनई सिंह का 21 वर्षीय पुत्र सुधीर ने मानसिक तनाव के चलते घर में रखी नींद की दवा को अधिक मात्रा में खा लिया। जिससे कुछ समय पश्चात उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत उसको इलाज के लिए गाजीपुर स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस के ईमटी रोहित व पायलट अजय यादव के साथ उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।