निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने सीएम के नाम डीएम को भेजा ज्ञापन,निजी स्कूलों को बन्द करने की मांग
फतेहपुर। जिले में निजी स्कूलों के द्वारा अभिभावकों से मनमानी के कारण शिक्षा के नाम पर मन माफिक फीस वसूली की जाती है।निजी स्कूलों के मनमानी पर रोक लगाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे अभिभावकों ने 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया।अभिभावकों की अगवाई कर रहे अश्वनी कुमार ने कहा कि निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर यू के जी क्लास में प्रवेश के नाम पर मोटी रकम की फीस जबरन वसूला जाता है।बच्चे जब हर साल अगली कक्षा में जाते है तो हर बार प्रवेश शुल्क के साथ अन्य खर्च भी लिया जाता है।
निजी स्कूलों में खुद के द्वारा संचालित दुकानों से कॉपी किताब ड्रेस सहित अन्य सामान ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते हैं।हर साल तीन प्रकार की ड्रेस निर्धारित किया जाता है जिस पर रोक लगनी चाहिए।निजी स्कूलों में 1 से लेकर 12 तक कक्षा तक का प्रवेश शुल्क और शैक्षिक शुल्क का एक मानक निश्चित किया जाए।निजी स्कूलों की फीस का मानक सरकार द्वारा निर्धारित किया जाए।पूरे उत्तर प्रदेश में समान शिक्षा नीति के तहत लागू किया जाए।सरकारी कर्मी सरकारी टीचर्स के बच्चों को सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने का आदेश किया जाए।
इस मौके पर राजू यादव,अनुपम सिंह,पुष्वेन्द्र यादव,अजित सिंह सुनील उमराव,जगदीश प्रसाद,रवींद्र यादव,उदय भान सिंह,बबलू यादव,मनोज कुमार,मुन्ना लोधी सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।