*हाई-वे पर हो रहा पशुओं की तस्करी का अवैध कारोबार।*
*पशु तस्करों ने हाई-वे के थानों में की सेटिंग बनी चर्चा का विषय*
*पूर्व तैनाती के दौरान पशु तस्करों पर कार्रवाई के लिए चर्चित रहे है आईपीएस धवल जायसवाल*
फतेहपुर। जिले के चौडगरा, जहानाबाद मुगल मार्ग में चल रहा इन दिनों पशुओं की तस्करी का कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि पशु तस्करी में महारथ हासिल किए दो सरगना जो की जिले के ही रहने वाले हैं। उन्होंने हाई-वे के थानों में मज़बूत सेटिंग कर रखी है। पशुओं की तस्करी अधिकांश रात में या भोर पहर की जाती है। पशुओं की गाड़ी के साथ लक्जरी गाड़ी में एक व्यक्ति पीछे-पीछे चलता है जो स्थानीय पुलिस को मैनेज करने का काम करता है। चौडगरा से बक्सर पुल से गाड़ियों को उन्नाव के जाजमऊ पहुंचाया जाता है। पशु तस्करी के धंधे में महारथ हासिल किए बिंदकी और फतेहपुर के दो व्यक्ति इस कारोबार को संचालित कर रहे हैं। वही स्थानीय हाई-वे की पुलिस ईमानदार पुलिस अधीक्षक को गुमराह कर रही है। जिससे आमजन के बीच पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। उच्च पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि बलिया जैसी कार्रवाई अमल में लाई जाए, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। और पुलिस की छवि में सुधार हो। फिलहाल देखना होगा कि तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी कहे जाने वाले कप्तान धवल जयसवाल इस ओर कब नजरे इनायत करते हैं।