ट्रको की भिड़ंत में चार लोग घायल, तीन गम्भीर
फतेहपुर। और रायबरेली जनपद के बाडर पर असनी पुल के समीप दो ट्रैकों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रैकों में चालक व परिचालक चार लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हादशे की जानकारी होने पर पहुंचे परिजन तीन लोगों को रेफर करवा कर कही और इलाज करने लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थानां क्षेत्र के बरौंहा गाँव निवासी श्याम सिंह का 27 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार जो ट्रक चालक है। वह आने साथी किसनपुर थानां क्षेत्र के बिजईपुर निवासी चंदन के साथ रायबरेली जनपद के लालगंज से भाड़ा उतार कर खाली ट्रक लेकर आ रहा था। जब उसका ट्रक असनी पुल के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनो ट्रकों में चालक व परिचालक चार लोग घायल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे थे। तभी घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे घायलो के परिजन तीन लोगों को रेफर करा कर किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए। वही आनंद कुमार को भर्ती कर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।