कॉलेज पढ़ने के लिए गया छात्र लापता परिजन बेहाल
असोथर (संवाददाता)।कॉलेज पढ़ने के लिए निकला इंटर मीडिएट का छात्र लौटकर घर नहीं आया काफी खोज वीन के बाद भी युवक का जब पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है
असोथर थाना क्षेत्र के जमलामऊ गांव निवासी शैलेंद्र सिंह का पुत्र प्रिंस इंटर मीडिएट का छात्र है फूलमती इंटर कॉलेज गोपालपुर कुशुंभी में शिक्षारत है दो अगस्त को साइकिल से सुबह कांपी कीताबे लेकर विद्यालय गया था लेकिन कालेज नहीं पहुंचा साइकिल छिछिनी गांव के पास एक साइकिल कि दुकान में खड़ी करके दूकानदार से फतेहपुर जाने की बात कहकर ईरिक्शा में बैठकर शहर कि तरफ गया था बस्ता साथ में लिए है तीन दिन बाद भी छात्र लौटकर घर नहीं आया और नहीं कोई सूचना दिया खोज बीन करने के बाद भी छात्र का पता नहीं चला तो रविवार को पिता शैलेन्द्र सिंह माता नीलू असोथर थाने पहुंचकर पुत्र की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग किया है हलांकि छात्र की गुमशुदगी नहीं दर्ज हो पाई प्रार्थना पत्र हल्का इनचार्ज राजेश सिंह के पास है।