होटल में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट लाठी डंडे से किया हमला वीडियो वायरल,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
फतेहपुर। जिले के सोशल मीडिया में होटल के अंदर मारपीट करते वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी किया गया तो मालूम पड़ा कि यह वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहा स्थित एक होटल का जहां पर दो दिन पहले एक युवक होटल में रूम लेने पहुचा था।जहां मौजूद स्टाफ ने रूम देने से इनकार कर दिया था।उसी को लेकर युवक से विवाद होने पर युवक ने अपने साथियों को बुलाकर होटल स्टाफ के मारपीट शुरु कर दिया।
होटल के गेट पर मारपीट होते देख किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।बताया जा रहा है कि मारपीट के जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुची थी।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल के गेट पर मारपीट किया जा रहा है और कुछ देर बाद कई युवक हाथ में लाठी डंडा लेकर होटल से निकल रहे हैं।इस मामले में कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि होटल में कमरे बुक कराने के विवाद में मारपीट किया गया है।इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नही दिया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही होगी।