लिमरा फॉर्मोसिस्ट एंड सर्जिकल का फीता काटकर हुआ उद्घाटन
लिमरा फॉर्मोसिस्ट एंड सर्जिकल का फीता काटकर हुआ उद्घाटन


फतेहपुर।जिले के शहर के खेलदार मोहल्ला के पास लिमरा फॉर्मोसिस्ट का एडवोकेट बदरुल हक ने फीता काटकर उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे बदरुल हक ने कहा कि आज बढ़ते परवेश में स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाया रहना बहुत जरूरी है और जब हम बीमारी पड़ते है तो डॉक्टर दवा खाने की सलाह देते हैं।लेकिन वर्तमान समय में दवा के दाम इस कदर आसमान छू रहा है जिससे गरीब व्यक्ति अपना इलाज नही करा पाता।इस लिए उन गरीब परिवार के लोगो को ध्यान में रखकर यह दवा खाना का उद्घाटन करने आया हूँ।
लिमर फॉर्मोसिस्ट एंड सर्जिकल के प्रोपाइटर मोहम्मद आदिल ने कहा कि दवा खाने से अति गरीब परिवार के मरीजों को मुफ्त में दवा देने का काम होगा,और सभी प्रकार की दवाओं पर दस प्रतिशत की छूट भी दी जाये गी और दवाओं की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखा जाये गा इस मौके पर फजरुल रहमान,ममनून खान,नुरुल खान,काजी अब्दुल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र