यूनिफॉर्म में नजर आए लेखपाल - समिति
फतेहपुर।युवा विकास समिति द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि जिले में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की संख्या अधिक मात्रा में है। तहसील दिवस व समाधान दिवस में भूमि विवाद के निस्तारण को लेकर फरियादियों की लंबी कतार होती है। ऐसे मामलों के निस्तारण में लेखपाल की भूमिका अहम होती है। गांव कस्बों के साथ भीड़-भाड़ के क्षेत्र में भी लेखपाल की अलग से पहचान की जा सके, इसके लिए वे निर्धारित यूनीफार्म में दिखें साथ ही वर्दी पर नाम व हल्का लिखा बिल्ला भी लगा होना चाहिए जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सके . काई जिलों में जिलाधिकारी द्वारा ऐसे आदेश जारी किए जा चुके हैं जिससे लोगों को सहूलियत मिल रही है! युवा विकास समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि तहसीलो में बोर्ड लगाकर लेखपालो का नाम , कार्यक्षेत्र व उनके नंबर दर्शाया जाए जिससे की शिकायत करता सीधे लेखपाल से संपर्क कर सके !
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा, लीगल एडवाइजर विकास श्रीवास्तव, अमन दीक्षित, संजय दत्त , अमित , ऋषि बाजपेई उपस्थित रहे ! .